April 18, 2024

अवैध शराब तस्करी करने के मामले में आरोपी को मिली अग्रिम जमानत

Spread the love

*लॉकडाउन में अवैध शराब तस्करी करने के मामले में आरोपी को मिली अग्रिम जमानत*

*विशेष न्यायाधीश लोकेश राय की अदालत ने लाकडाउन में क्यू आर कोड़ निकल कर शराब बेचने के मामले में आरोपी शराब व्यावसायी विनोद जायसवाल वरुणा ब्रिज थाना कैण्ट निवासी की अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता वरूण प्रताप सिंह ने पक्ष रखा*

*जानें क्या है प्रकरण*

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के बीच पुलिस ने मकबूल आलम रॉड पर स्थित एक शराब कारोबारी के गोदाम से चार ट्रक से अधिक शराब बरामद किया। वहीं मकान के एक कमरे से 38 लाख रुपये भी मिले हैं। कैट और सारनाथ पुलिस ने कुल नौ नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।
सारनाथ थाना इलॉके के अशोक नगर के पास थाने की पुलिस टीम 21 अप्रैल 2020 को गश्त कर रही थी। पास में ही एक मन्दिर के पास कार दिखी जिसमें दो युवक भी दिखाई दिए। पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो दोनों भाग के पास के ही एके लॉन में चले गए। खान से पुलिस की टीम पकड़कर ले आई। पूछताछ में एक मे अपना में प्रमोद कुमार बताया जो गाजीपुर जनपद में पीवीआर सिपाही के पद पर तैनात है जो घर में किसी परेशानी का बहाना बनाकर लॉकडाउन में पांच दिन की छुट्टी ले लिया और यहां आकर शराब तस्करी में मस्त है। उसके साथ अकथा इलॉके का रहने वाला पूर्व पार्षद का भाई प्रवीण शुक्ला भी पुलिस के हाथ लग गया। इनकी कर से छह पेटी शारब बरामद की गई जो बेचने के लिए दोनों जा रहे थे। साथ के तीन और लोग भागने में सफल रहे। जिसमें शराब व्यावसायी विनोद जायसवाल भी था।
इनकी निशानदेही पर कैंट थाना इलाके के मकबूल आलम रोड के पास एक गोदाम पर एडीएम सिटी विनय सिंह, एसपी सिटी दिनेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी व कैंट थाना प्राभारी पहुँचे तो सब चौंक गए। ये मकान शराब के बड़े कारोबारी राजेन्द्र गुप्ता और उनकी पत्नी साधना गुप्ता का है। इनकी गोदाम से चार ट्रक शराब बरामद किया गया। वहीं एक कमरे से 38 लाख रूपये भी मिले। संबंधित लोग ये न बता सके की ये पैसे कहां से आये। कैंट थाना पुलिस ने चार व अन्य तथा सारनाथ पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था