April 16, 2024

राज्य हज समिति को हज यात्रियों का कोटा आवंटित…

Spread the love

कृष्ण मोहन उर्फ बग्गा

***************

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने राज्य हज समिति को हज यात्रियों का कोटा आवंटित कर दिया है। हज कमेटी ने इस वर्ष प्रदेश के कोटे में वृद्धि करते हुए कुल 30,237 सीटों का कोटा आवंटित किया है, जबकि हज 2018 में हज कमेटी ने राज्य हज समिति को कुल 29,851 सीटों का कोटा आवंटित किया था।
इस वर्ष मुकद्दस हज यात्रा के लिए प्रदेश भर से कुल 34,397 आवेदकों ने आवेदन किया है। हज कमेटी की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार राज्य हज समिति को सामान्य कोटा 27,682 आवंटित किया है, जबकि रिक्त सीटों के बंटवारे के बाद कुल 30,237 सीटों का कोटा आवंटित किया है। हज कमेटी के कोटा जारी करने के बाद राज्य हज समिति ने लॉटरी की तैयारियां तेज कर दी हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से 11 जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी है, जबकि राज्य हज समिति की ओर से प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ व हज मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी की ओर से सहमति मिलने के बाद समिति हज यात्रियों के चयन के लिए लॉटरी आयोजित करेगी।
2555 आवेदकों का सीधे चयन
हज यात्रा के लिए आरक्षित श्रेणी के 70 वर्ष से अधिक आयु के 2456 आवेदकों ने इस वर्ष आवेदन किया है। इस के अलावा बिना मेहरम पुरुष के हज यात्रा के लिए आवेदन करने वाली 99 महिलाओं ने इस वर्ष आवेदन किया है, जबकि बीते वर्ष बिना मेहरम कोटे के तहत 8 गु्रप की कुल 32 महिलाओं ने आवेदन किया था। 70 वर्ष से अधिक आयु के 2456 और बिना मेहरम पुरुष हज यात्रा के लिए आवेदन करने वाली 99 महिलाओं का चयन बिना लॉटरी किया जाएगा।

27,682 सीटों के लिए होगी लॉटरी

आरक्षित श्रेणी के आवेदकों के सीधे चयन के बाद प्रदेश के 31,842 आवेदकों के लिए बची 27,682 सीटों पर लॉटरी का आयोजन किया जाएगा। कोटा जारी होने के बाद राज्य हज समिति ने लॉटरी के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। अगले सप्ताह में समिति की ओर से लॉटरी की तिथि निर्धारित कर लॉटरी का आयोजन किया जाएगा।

www.mvdindianews.in