वाराणसी चोलापुर –
*सड़क दुर्घटना में मान्धाता हॉस्पिटल के मालिक गंभीर रूप से घायल।*
*मांधाता सिंह का एक्सीडेंट हुआ है. उम्र 73 वर्ष है।मांधाता सिंह डोभी डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर थे। 10 वर्ष पहले रिटायर हुए थे।अपने दो पहिया वाहन स्प्लेंडर प्लस से सिंधोरा से खुशहाल नगर भोजुबीर बनारस जा रहे थे। गोसाईपुर चौकी क्षेत्र के अहिरौली स्थित पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए है।आईसीयू में भर्ती कराए गए हैं। मांधाता सिंह का चांदमारी और सिंधोरा में निजी हॉस्पिटल है। सड़क दुर्घटना के बाद राहगीरों ने मांधाता हॉस्पिटल पर सूचना दिया। सूचना के बाद तत्काल उनके निजी चिकित्सालय का एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर मांधाता सिंह को ले जाकर उनके निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहां पर डॉक्टरों के द्वारा उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वही गंभीर रूप से घायल दूसरे व्यक्ति को राहगीरों ने आयर स्थित निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया है।*
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-