November 11, 2025

रोपवे हादसे में सरैयाहाट के मृतक की पत्नी को दिया 25 लाख *

Spread the love

दुमका:-(झारखंड)
===========

*त्रिकुट रोपवे हादसे में सरैयाहाट के मृतक की पत्नी को दिया 25 लाख का चेक*

🔹️ त्रिकुट रोपवे हादसे में रेस्क्यू के तहत एयरलिफ्ट के दौरान ऊंचाई से गिरकर मौके पर मौत हो चुके राकेश मंडल की पत्नी आशा कुमारी को रोपवे संचालक कंपनी की तरफ से दिया गया 25 लाख का चेक ।

🔹️ सरैयाहाट प्रखंड के ककनी गाँव का था जान गंवानेवाला युवक राकेश मंडल ।

🔹️ देवघर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य के मंत्री बादल पत्रलेख व हफीजुल हसन तथा देवघर विधायक नारायण दास की उपस्थिति में सौंपा गया चेक ।

सुशील झा