April 19, 2024

खेत मे मिला नवजात लावारिस शिशु

Spread the love

दुमका:-(झारखंड)
===========
*सरैयाहाट*
– – – – – – – –
*खेत मे नवजात लावारिस शिशु मिलने से समाज हुआ दागदार तथा मानवता हुई शर्मसार*

?️ माँ की ममता और इंसानियत दोनों को शर्मसार कर देनेवाली एक आपराधिक घटना की जानकारी सरैयाहाट थानाक्षेत्र के ककनी गाँव में एक खेत में मिले तीन दिन के नवजात शिशु पाए जाने की मिली है ।

?️ लावारिस अवस्था में खेत में पड़े नवजात शिशु को शनिवार सुबह देखे जाने के बाद क्षेत्र में फैली खबर से जुटी भीड़ ।

?️ सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने नवजात शिशु को देखने जुटी भीड़ में मौजूद पास की एक महिला के सहयोग से पहले सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया । और कराया प्राथमिक उपचार । जिसे बाद में शिशु को कराया चाईल्ड एडाॅप्शन एजेंसी के हवाले ।

?️ बाल कल्याण समिति दुमका के समक्ष प्रस्तुत किए गए इस नवजात लावारिस शिशु की उचित देखभाल व निगरानी के लिए जिला बाल संरक्षण केन्द्र को सौंपा दिया गया ।

?️ जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि शिशु के जैविक माता-पिता की खोज 60 दिनों तक कराई जाएगी । जिसके बाद ही इच्छुक दम्पति को शिशु गोद दिया जा सकता है ।

?️ फिलहाल लावारिश अवस्था में मिले नवजात शिशु को बाल संरक्षण केन्द्र में रखा गया है ।

सुशील झा