दुमका :-(झारखंड)
===========
*भीख मांगते हुए पकड़ाने पर बालक ने गूंगा बनने का किया नाटक*
🔹️ खुद को अनाथ और भाईयों को नि:शक्त बताकर पर्ची के माध्यम से भीख मांग रहा पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला के बाराबनी थानाक्षेत्र का रहनेवाला 12 वर्षीय बालक को चाईल्डलाईन दुमका के टीम मेंम्बर अनिल कुमार साह ने शनिवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष किया प्रस्तुत ।
🔹️ समिति के चेयरपर्सन अमरेन्द्र कुमार और सदस्य डाॅ0 राज कुमार उपाध्याय ने बालक और उसके माता-पिता का दर्ज किया बयान ।
🔹️ पूरे एक दिन तक गूंगा बना 12 वर्षीय बालक से लंबे काउंसिलिंग के बाद कागज पर लिखकर अपने पिता के दिए मोबाईल नंबर पर हुई बात के बाद दुमका पहुंचे माता-पिता से बोलने लगा बालक ।
🔹️ काउंसिलिंग के माध्यम से की गई पड़ताल के अनुसार न ही बालक गूंगा था और न ही उसका कोई भाई था नि:शक्त ।
🔹️ अपने भाई को नि:शक्त बताकर उसकी झूठी ईलाज के नाम पर पर्ची दिखाकर और खुद को गूंगा बताकर लोगों से भीख मांगकर प्रतिदिन 300/-रू0 तक कमा लेनेवाला बालक के माता-पिता को अंतिम चेतावनी देते हुए दुमका चाईल्डलाईन एवं बाल कल्याण समिति ने बालक को उसके माता दिता को सौंप दिया ।
सुशील झा
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-