सूचनाधिकार-निर्देश ://झारखंड
====================
*RTI को प्रभावी बनाने हेतु झारखंड सरकार ने सभी उपायुक्तों को दिए निर्देश*
■ झारखंड में सूचनाधिकार को प्रभावी और सुदृढ़ बनाने हेतु कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव ने पारदर्शितापूर्वक जनहित में जानकारी मांगने वाले सूचना-आवेदकों के लिए निर्धारित समय-सीमा में सूचना उपलब्ध कराने तथा अपीलीय प्रकियान्तर्गत हर हाल में अपीलार्थी को सूचना उपलब्ध कराने हेतु झारखंड के सभी विभागों के सचिव तथा सभी जिले के उपायुक्तों को पत्र भेजकर दिए निर्देश ।
■ सूचनाधिकार की धारा 7 के तहत सूचनाधिकार अप्राप्त व्यथित आवेदकों द्वारा धारा-19(1) के तहत सूचना की मांग हेतु किए गए प्रथम अपील पर सूचनाधिकार से संबंधित प्राप्त सभी प्रथम -अपीलीय आवेदनों के सम्यक निष्पादन हेतु निर्धारित समय-सीमा में आवेदक/अपीलकर्ता को जानकारी उपलब्ध कराने के दिए निर्देश ।
ब्यूरो रिपोर्ट, दुमका
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-