*NGO कर्मचारी से बदमाशों ने की लूट______*
सुलतानपुर जिले में लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। कूरेभार क्षेत्र में प्राइवेट बैंक कर्मी से हुई लूट का खुलासा करके पुलिस अभी निपटी ही थी कि अब गोसाईगंज इलाके मे प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से लूट हो गई। 4 बदमाशों ने कर्मचारी की बाइक व मोबाइल लूटा और फरार हो गये। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के इंदिरानगर के मानसग्रीन चौराहा निवासी जय प्रकाश चौरसिया चाइल्ड फंड इंडिया NGO में कार्यरत हैं। उनका आरोप है कि बीती रात 9 बजे के आसपास जब वे कूरेभार से खरसोमा बाजार की ओर अपनी पल्सर बाइक से जा रहे थे तो खरसोमा बाजार के समीप पुल के नीचे 4 बदमाशों ने उन्हें रोका। आरोप है कि बदमाशों ने सिर पर तमंचा सटाकर बाइक व मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित को पीटा भी।घटना की लिखित तहरीर पीड़ित जय प्रकाश चौरसिया ने गोसाईगंज थाने पर दी है। उधर स्थानीय बाजार के लोगों ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया है। वही इस संबंध में थानाध्यक्ष गोसाईगंज राघवेंद्र रावत ने बताया कि तहरीर मिली है। प्रथम दृश्या घटना संदिग्ध लग रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है|
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-