November 17, 2025

*CO CITY (THIRD) के कार्यालय में नियुक्त जाँच सहायक निलम्बित* नूर मोहम्मद खान

Spread the love

 

*CO CITY (THIRD) के कार्यालय में नियुक्त जाँच सहायक निलम्बित*

जाँच सहायक आरक्षी विनोद कुमार यादव हुआ निलम्बित। 2011 बैच का आरक्षी विनोद कुमार यादव ज़िला आज़मगढ़ का रहने वाला पाया गया है

एसएसपी द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान पाई गईं घोर लापरवाहियाँ। जाँचों पर कोई ध्यान नहीं, रजिस्टर अपूर्ण है, सीओ भी नहीं देख रहे

पुलिस द्वारा जाँच एक बेहद महत्वपूर्ण शासकीय कार्य है। अतः, इसमें घोर दर्जे की लापरवाही परिलक्षित होने के कारण CO CITY THIRD संत लाल सरोज के खिलाफ भी जाँच खोली गई

आवंटित जाँच 37/2022 के पत्र को पिछले 14 दिन से देखा तक नहीं गया है CO CITY THIRD द्वारा

CO CITY THIRD की प्रथम दृष्टया शिथिल कार्यशैली प्रदर्शित हुई है। इनका ऑफिस पर नियंत्रण ढीला पाया गया है।

*सभी को अवगत कराना है कि-*
*1.) सरकारी कार्यों में जान बूझकर लापरवाही करने वाले, *
*2.) जनता से ख़राब व्यवहार करने वाले,*
3.) भ्रष्टाचारी, कदाचारी तथा अपराधियों, दबंगों, दलालों से साठ-गाँठ रखने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी सूरत में क़तई बख़्शा नहीं जाएगा