January 19, 2025

CIB क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा कंबल ओर जरूरतमंद बच्चो और गरीबों को स्वेटर वितरण – विजय परमार

Spread the love

CIB क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो द्वारा कंबल ओर जरूरतमंद बच्चो और गरीबों को स्वेटर वितरण – विजय परमार

क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के राष्ट्रीय सुझाव अनुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देश में वेस्ट झोंन टीम राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीषा राखेचा के नेतृत्व में कड़ कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों सर्दी से बचने के लिए क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो टीम ने बुधवार को कच्ची बस्ती पर कंबल और स्वेटर वितरण किया । गया। इस कैम्प में लगभग सैकड़ो लोगो को कम्बल, बच्चो को स्वेटर दिया गया , प्रदेश अध्यक्ष मनीषा राखेचा , सचिव दिनेश भाटी,
सचिव मुकेश गर्ग , सह सचिव , जगदीश चौधरी, पदाधिकारी राज कुंवर ,रक्षा ,एवं CIB टीम राजस्थान द्वारा यह कार्यक्रम द्वारा किया गया।
जिन्हें वास्तविक में कंबल और स्वेटर की जरूरत थी उन्हें ढूंढ कर दिया गया। संगठन के सदस्यों ने बताया कि निर्धारित रूपरेखा के तहत गरीब लोगों को मदद की जाती है। धर्म और जाति बंधन से दूर हटकर ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया गया ।
जरूरत मंदो ओर बच्चो के मात पिता ने CIB के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया ।