*प्रेस नोट थाना झंगहा गोरखपुर दिनांक 28-05-2022*
*गैरइरादतन हत्या के आरोप मे वांछित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 28.05.2022 को मु0अ0स0 150/2022 धारा 147/149/504/304 भादवि से सम्बन्धित 02 नफर वांछित अभियुक्तगण 1.सुभाषचन्द्र चौहान पुत्र स्व0 रामधारी उर्फ निकाहू 2.रामप्रीत गुप्ता पुत्र महातम गुप्ता निवासीगण ग्राम दीवा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर को आज दिनांक 28.05.2022 को समय करीब 12.30 PM बजे प्राथमिक विद्यालय ग्राम भगने के पास से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता–*
1. सुभाषचन्द्र चौहान पुत्र स्व0 रामधारी उर्फ निकाहू ग्राम दीवा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
2. रामप्रीत गुप्ता पुत्र महातम गुप्ता निवासीगण ग्राम दीवा थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 150/2022 धारा 147/149/504/304 भादवि थाना झंगहा गोरखपुर
*गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-*
दिनांक 28.05.2022, समय 12.30 PM बजे प्राथमिक विद्यालय ग्राम भगने के पास से
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल–*
1- व0उ0नि0 देवीशंकर पाण्डेय थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
2- का0 विकास कुमार थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
3- का0 सलमान थाना झंगहा जनपद गोरखपुर
More Stories
पति और पत्नी की गला रेतकर हत्या,घर में मिला शव-
नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में पत्रकार बन्धुओ के साथ प्रेस कान्फ्रेन्स की जायेगी-
नवागत एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर पदभार किये ग्रहण-