*नर्सरी स्कूल में मुकेश अंबानी के पहले पोते पृथ्वी अंबानी का पहला दिन*
मुकेश अंबानी के पहले पोते का स्कूल का पहला दिन कैसा होगा? पृथ्वी अंबानी ‘भारत में शिक्षित’ होने जा रहे हैं और इसलिए, उन्हें मालाबार हिल के सनफ्लावर स्कूल में एडमिशन दिलाया गया है, जहाँ से आकाश और श्लोका ने भी पढ़ाई की थी। भारत के सबसे अमीर परिवार के सबसे छोटे सदस्य के लिए जब स्कूल चुनने की बारी आई तो पूरा परिवार उसे सुरक्षित माहौल में गुणवत्तापूर्ण और जमीनी शिक्षा दिलाने के लिए सनफ्लावर स्कूल में ही भेजने के लिए एकमत था, जहाँ पृथ्वी को शिक्षा और सीखने के लिए बेहतरीन माहौल मिलेगा। यहाँ की बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था को देखकर दादा-दादी और माता-पिता भी संतुष्ट हो गए। आकाश और श्लोका दोनों व्यक्तिगत रूप से पृथ्वी को स्कूल भेजने के लिए आये थे और उसे स्कूल गेट तक छोड़कर गए।
पृथ्वी के स्कूल के पहले दिन की शुरुआत अपने साथी विद्यार्थियों के साथ स्कूल के जीवन को समझते हुए हुई। परिवार पृथ्वी को ‘सामान्य’ जीवन जीने देना चाहता है, जो कि अविश्वसनीय रूप से कठिन है, क्योंकि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का पोता होने के कारण पृथ्वी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आकर्षण का केंद्र है और उनके कई प्रशंसक उन्हें “प्रिंस ऑफ इंडिया” कहते हैं।
More Stories
परम आदरणीय पिता तुल्य डॉ इंद्रेश कुमार जी का वाराणसी आगमन
सी.आई. बी. परिवार के तरफ से विशेष सूचना
सनातन ब्रह्म समाज के तरफ से जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरण