June 15, 2025

26 जुलाई को होगा कारगिल विजय दिवस का आयोजन-

Spread the love

वाराणसी दिनाक 22 जुलाई 2022 (सू0वि0)

 

*26 जुलाई को होगा कारगिल विजय दिवस का आयोजन*

 

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी वाराणसी ने बताया कि 26 जुलाई 2022 को कार्यालय कैम्पस कचहरी वाराणसी में सुबह 8:00 बजे कारगिल विजय दिवस मनाये जाने का आयोजन किया गया है, जिसमें जनपद के कारगिल आपरेशन के दौरान वीरगति प्राप्त/ घायल सैनिकों के साथ ही विभिन्न युद्धों में प्रतिभाग किये सैनिकों को सम्मानित किया जायेगा।

अतः जनपद वाराणसी के समस्त भूतपूर्व सैनिकों / वीर नारियों से ससम्मान निवेदन है कि उक्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने का कष्ट करें ।