October 14, 2024

पुलिस प्रशासन पर दबंगाई  का आरोप दलित परिवार ने लगाया गंभीर आरोप

Spread the love

बुलंदशहर- पुलिस प्रशासन पर दबंगाई  का आरोप दलित परिवार ने लगाया गंभीर आरोप  परिवार को घर से जबरन निकालने का आरोप बिना किसी आदेश नोटिस के परिवार को घर से बाहर निकाला महिला पुरुष बच्चों के साथ की गई बदसलूकी पुलिस और प्रशासन पर अभद्रता करने का आरोप 70 सालों से मकान में रह रहा था पीड़ित परिवार कोतवाली नगर इलाके के मोतीबाग का मामला है