June 24, 2025

100 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 500 ग्राम यूरिया, 250 ग्राम फिटकरी व एक अदद स्कूटी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर दिनांक 07.11.2022*

 

*100 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 500 ग्राम यूरिया, 250 ग्राम फिटकरी व एक अदद स्कूटी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्ग दर्शन में व प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में उ0नि0 पुरूषोत्तम आनन्द सिंह चौकी प्रभारी आजादनगर मय टीम को अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की धर-पकड़ हेतु लगाया गया था । उ0नि0 पुरूषोत्तम आनन्द सिंह मय हमराही पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक स्कूटी सवार व्यक्ति को पकड़ा गया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो स्कूटी पर 20- 20 लीटर के पाँच सफेद प्लास्टिक की बोरी मे कुल 100 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब व 500 ग्राम यूरिया व 250 ग्राम फिटकरी बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम नागेन्द्र निषाद पुत्र राजेश निषाद नि0 ग्राम कठउर थाना रामगढ़ताल गोरखपुर बताया। गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध थाना रामगढताल पर मु0अ0स0 614/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*

नागेन्द्र निषाद पुत्र राजेश निषाद ग्राम कठउर थाना रामगढ़ताल गोरखपुर

 

*बरामदगी का विवरण-*

1. 100 ली0 अपमिश्रित कच्ची नाजायज शराब, 500 ग्राम यूरिया एवं 250 ग्राम फिटकरी

2. एक अदद स्कूटी वाहन सं0

 

*आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0स0 614/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272 भा0द0वि0 थाना रामगढ़ताल, गोरखपुर

2. मु0अ0सं0 131/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना खोराबार गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर ।

2. उ0नि0 श्री पुरूषोत्तम आनन्द सिंह, चौकी प्रभारी आजादनगर, थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर ।

3. का0 सोनू सिंह, थाना रामगढ़ताल, जनपद गोरखपुर ।

4. का0 सोनू कुमार, थाना रामगढताल, जनपद गोरखपुर ।