गोरखपुर से करेंसी लेकर जा रहा था हावड़ा
चंदौली।
जनपद के पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय स्टेशन) से जीआरपी ने एक करोड़ की करेंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। देवरिया का रहने वाला युवक गोरखपुर से करेंसी लेकर किसी वाहन से स्टेशन आया था। यहां से ट्रेन से हावड़ा जाना था। बरामद करेंसी में 49 लाख रुपये की भारतीय करेंसी है। आला अधिकारी युवक से पूछताछ में जुटे हैं। उसके पास करेंसी को लेकर कोई कागजात नहीं है। माना जा रहा है कि पूरा रुपया हवाला का है। बरामद रुपयों में करीब एक दर्जन से ज्यादा देशों की करेंसी है। जीआरपी के अनुसार उसे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 से गिरफ्तार किया गया। जीआरपी की सूचना पर वाराणसी से कस्टम विभाग की टीम भी पहुंचकर जांच में जुट गई है। जीआरपी प्रभारी आरके सिंह व उनकी टीम ने इससे पहले भी कई बार जक्शन से अवैध तस्करी में शामिल युवकों को पकड़ा है।





More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-