April 25, 2024

रूद्राभिषेक का बदला आदेश, भक्त परेशान-काशी

Spread the love

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने मौनी अमावस्या के एक दिन पहले रुद्राभिषेक को लेकर नया आदेश जारी कर दिया, जिससे सोमवार को काफी श्रद्धालुओं को परेशानियों को सामना करना पड़ा। बाद में एसडीएम नेे इस व्यवस्था में सुधार कराया, तबउन्हें राहत मिली।

मंदिर के सुलभ दर्शन के लिए 300 रुपये और रुद्राभिषेक के लिए 330 रुपये तय हैं। इससे भक्तों को मंदिर में जाने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ता है। सोमवार को जब ऐसे भक्त रुद्राभिषेक कराने पहुंचे तो उन्हें कतार में लगने के लिए कहा जाने लगा। इस पर श्रद्धालु नाराज हो गए। उनका कहना था कि अगर कतार में लगकर मंदिर जाएंगे तो दो घंटे लगेंगे, वहीं रुद्राभिषेक में भी दो घंटे का समय लगेगा। इससे उनकी शाम की फ्लाइट छूट जाएगी। उन्होंने कहा- पहले यह बताया भी नहीं गया कि कि रुद्राभिषेक का टिकट कटाने के बाद भी साधारण कतार में ही लगना पड़ेगा। जब इसकी जानकारी एसडीएम को मिली तो उन्होंने तत्काल श्रद्धालुओं को अंदर बुलवाकर रुद्राभिषेक कराया। एसडीएम विनोद सिंह ने बताया कि मौनी अमावस्या पर भीड़ को देखते हुए तहसीलदार ने यह आदेश जारी किया था, लेकिन बाद में उसे सामान्य कर दिया गया।