March 29, 2024

महानगर वाराणसी सुगम यातायात संचालन हेतु श्री पी0वी0 रामाशास्त्री, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन जोनल कार्यालय में किया गया।

Spread the love

महानगर वाराणसी सुगम यातायात संचालन हेतु श्री पी0वी0 रामाशास्त्री, अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन, वाराणसी की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन जोनल कार्यालय में किया गया। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी द्वारा यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु निर्देशित किया गया कि शहर में बिना परमिट के चल रहे आटो रिक्शा/ई-रिक्शा व बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा चालकों के विरूद्ध चालान/सीजर की कठोर कार्यवाही की जाये। आटो रिक्शा के रूट निर्धारित किये जायें तथा रूट नं0/कलर प्रत्येेक रूट का अलग-अलग निर्धारित कर आटो/ई-रिक्शा पर डिस्प्ले कराया जाय। पार्किंग/नो-पार्किंग के स्थान चिन्हित किये जाय तथा नो-पार्किंग में खड़े वाहनों का शत-प्रतिशत चालान किया जाय। नो ओवर टेकिंग लोन निर्धारित किये जाय तथा लेन डिस्प्लीन का उल्लघंन करने पर तत्काल कार्यवाही किया जाय। कैण्ट स्टेशन के सामने, बी0एच0यू0 चैराहे के आस-पास 200 मीटर तक व बेनिया चैराहे से रामापुरा तक तथा गोदौलिया चैराहे से मैदागिन तक फूटपाथ को खाली रखा जाये।
उक्त के अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि विशेषरगंज, मैदागिन, गोदौलिया, रामापुरा, लहुराबीर, लोहटिया के मध्य व्यापार मण्डल से वार्ता करते हुए लोडर ट्राली व अन्य माल वाहकों का समय निर्धारित किया जाये। ब्लैक फिल्म, प्रेशर हार्न, हांकिंग हार्न के विरूद्ध शत-प्रतिशत कार्यवाही किया जाये। वेडिंग व नो-वेडिंग जोन निर्धारित करवाया जाये। यातायात पुलिस में उ0नि0 की कमी को देखते हुए 08 अतिरिक्त उ0नि0 यातायात पुलिस की तैनाती कर बृद्धि किया जाये। गोष्ठी के दौरान श्री विजय सिंह मीणा, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी, श्री आनन्द कुलकर्णी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वाराणसी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक यातायात व पुलिस अधीक्षक नगर, वाराणसी उपस्थित रहे। समस्त अधिकारीगण को उपरोक्त् सभी कार्यवाही अगले 15 दिवस में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।