April 19, 2024

जिनकी कोई गलती नही होती उनकी जान आपकी एक लापरवाही की वजह से चली जाती-

Spread the love

*जिनकी कोई गलती नही होती उनकी जान आपकी एक लापरवाही की वजह से चली जाती..!*

 

*अपनी व सामने वाले की जिंदगी का खयाल रखना हमारी जिम्मेदारी..!*

 

????????

आखिर सड़क दुर्घटना क्यों होती है? इसके लिए जिम्मेदार कौन है?

 

जाहिर सी बात है हम लोग!हम अकसर अखबारों में पढ़ते और सुनते रहते हैं कि सड़क दुघर्टना में लोगों की जान चली गई!

 

इसका कारण हेलमेट न पहनना ट्रैफिक नियमों का पालन न करना तेज गति में गाड़ी चलाना और गाड़ी चलाते समय फोन पर बातें करना आदि हो सकतें हैं!

 

यातायात विभाग और राज्य प्रशासन अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं और नियम भी बनाते हैं

 

सड़क दुर्घटना सिर्फ गाड़ी चलाने वाले लोगों के साथ नहीं होता बल्कि इसका शिकार सड़क पर पैदल चलने वाले लोग भी होते हैं!

 

सोचिए जरा जिनकी कोई गलती नही होती उनकी जान आपकी एक लापरवाही की वजह से चली जाए!

 

नियमों का पालन कर हम अपनी जान के साथ साथ सामने वाले की भी जिंदगी का खयाल रख सकते हैं!

 

दुर्घटनाओं से बचने के लिए नियमों का पालन करना और अपनी जिंदगी का खयाल रखना हमारी जिम्मेदारी है।

 

*??????समीर*