April 18, 2024

जनपद गोरखपुर पुलिस द्वारा कुल 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।*

Spread the love

गोरखपुर :-*1. थाना सिकरीगंज – जाली नोट के साथ अभियुक्त* धर्मपाल मौर्य पुत्र रामनयन मौर्य निवासी बरपार थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 33 अदद 200-200 रूपये के जाली नोट । *यथा मु0अ0सं0* 603/20 धारा 489 (ख) व 489(ग) भादवि ।
*2. थाना बेलघाट – अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्तगण* 1. राजन पुत्र रामसरण बेलदार निवासी पीपरसण्डी थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर 2. अभिनाश पुत्र संजय कुमार सिंह निवासी देवदार टुला थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 803/20 धारा 376डी,366,313 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व 67ए आई0टी0 एक्ट ।
*3. थाना बेलीपार – छेड़खानी के आरोप में अभियुक्त* जितेन्द्र गौड़ पुत्र राम सजन निवासी जंगल हरपुर थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 670/20 धारा 354,457 भादवि ।
*4. थाना गगहा – मारपीट व हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित अभियुक्त* रत्नदीप पुत्र झिनक निवासी कहला थाना गगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 742/20 धारा 147,323,504,307 भादवि।
*5. थाना गोला – मारपीट व गैरइरादतन हत्या के प्रयास के आरोप में अभियुक्तगण* 1.विशाल पटेल पुत्र सुबास पटेल 2. नीलम देवी पत्नी सुबास पटेल निवासीगण भरसड़ा थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 906/20 धारा 323,504,506,452,308 भादवि ।
*6. थाना कोतवाली – धमकी व मारपीट के आरोप में अभियुक्त* शफी मोहम्मद उर्फ शाहजहाँ पुत्र वली मोहम्मद निवासी खोखर टोला थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 874/20 धारा 147,325,323,504,506 भादवि ।
*7. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 16 मुकदमो में 23 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
*8. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।*
*9. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 352 वाहन का चालान कर 90500 रु0 शमन शुल्क वसूल किया गया ।*