October 27, 2024

हापुड़ जिले के एक गांव में 9 साल के बच्चे ने 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली-

Spread the love

*हापुड़ जिले के एक गांव में 9 साल के बच्चे ने 112 पर कॉल कर पुलिस बुला ली________*

हापुड़-दरअसल मां ने अपने 9 साल के बेटे को नहाने के लिए कहा तो बच्चे ने अधिक सर्दी और ठंड के कारण नहाने से मना कर दिया. इस बात पर उसके पिता ने बच्चे को डांट दिया. डांटने से नाराज होकर बेटे ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस बुला ली. बच्चे की शिकायत थी कि पहले माता पिता ने मेरे स्टाइल में बाल नहीं काटने दिए और अब इतनी सर्दी में मुझसे नहाने के लिए कह रहे हैं. मौके पर पहुंचे डायल 112 के पुलिसकर्मियों ने बच्चे को बहुत समझाया और फिर वहां से लौट गए|