*हनी ट्रैप का मामला हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला हुई गिरफ्तार*
*रायला,भीलवाड़ा*
रायला थाने में प्रार्थी राजेंद्र सिंह चौधरी निवासी अरनिया घोड़ा तहसील शाहपुरा ने 11-2-2022को रिपोर्ट देकर बताया कि एक महिला गुलाबपुरा में मिली मिली जिसने जोब की जरूरत होने की बात कह कर फोन नंबर ले लिया तथा उससे बातें करने लगी। प्रार्थी को गुलाबपुरा रोड पर कुमावत होटल पर रोड पर खड़ी होने का हवाला देकर बुला लिया तथा भीलवाड़ा जाने की जिद करके कार में सवार हो गई बीच रास्ते में महिला ने छेड़छाड़ का प्रयास करते हुए हुए उसे गाड़ी को जंगल में ले चलने के लिए जिद करने लगी।
जब उसने कहा कि मेरे कोई जरुरी काम है और मुझे जल्दी ही भीलवाड़ा पहुंचना है। इस पर वह महिला उसे जिद करने लगी थी कि मैं कह रही हूं वह करो वरना मैं तुम्हारी इज्जत खराब करूंगी।साथ ही साथ ही 3.50 लाख रुपए की मांग की। प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उस महिला ने उसे बताया कि पूर्व में भी मैंने कई लोगों को अपने जाल में फसाया है तथा पैसा वसूली कर लिया है तू ही काफी दिन से बच रहा है।
मैंने गुलाबपुरा भिलवाड़ा शाहपुरा में गैंग बनाकर लोगों के साथ लूट की है।
रायला थाना पुलिस ने मुकदमा नंबर 45/ 22 भारतीय दंड संहिता की धारा 375 511 354 420 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। इसी बीच 19/2/2022 को मनीषा डेविड और जोया ने रायला थाने में प्रार्थी के खिलाफ छेड़छाड़ बदसलूकी जैसे आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने बाद जांच अनुसंधान फर्जी मुकदमा पाए जाने पर फाइल बंद कर दी।
लेकिन पुलिस ने चौधरी की रिपोर्ट फसल संतान जारी रखा। इसी बीच मनीषा डेविड उर्फ जोया ने देवास मध्य प्रदेश में भी इसी प्रकार का केस चलने पर जेल की सजा भोग रही थी।
रायला थाना पुलिस ने न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट के तहत देवास मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करके रायला थाने ले आई। रायला पुलिस की
पूछताछ में
हनी ट्रेप का मामला सामने आया है । हनी ट्रेप के मामले में आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया गया। थानाधिकारी सुनील चौधरी बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले की जांच एस आई महावीर जाट ने की।
More Stories
सिरोही मोहब्बत नगर में 26 वा वार्षिकोत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन्न हुआ- विजय परमार
रानीगांव में मगरी माताजी मां अम्बे चामुंडा माताजी का भव्य मेला संम्पन्न – विजय परमार
राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र-