*दिनांक- 04.02.2023*
*हत्या के अभियोग में वांछित 04 अभियुक्त थाना झूंसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 लोहे की पाइप व हीटर के टुकड़े बरामद*
दिनांक 30.01.2023 को अकिंत अग्रवाल निवासी 6-ए पानदरीवा जानसेन गंज थाना कोतवाली जनपद प्रयागराज की हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना झूंसी में पंजीकृत मु0अ0सं0- 53/2023 धारा 302/34/120 बी भा0दं0वि0 से सम्बन्धित वांछित 04 अभियुक्तों 1.मनीष उर्फ भीम यादव पुत्र दिनेश यादव मूल निवासी दक्षिणी कोटवा विपार थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज हाल पता नैका महीन थाना झूंसी जनपद प्रयागराज को टीकरमाफी मोड़ थाना क्षेत्र झूंसी व 2. सुमित केसरवानी पुत्र ईश्वरचन्द्र केसरवानी निवासी नीबीकला थाना झूंसी जनपद प्रयागराज, 3.आकाश जायसवाल पुत्र संतोष जायसवाल निवासी नीबीकला थाना झूंसी जनपद प्रयागराज व 4. रोहित जायसवाल पुत्र अशोक कुमार जायसवाल समस्त निवासी नीबीकला थाना झूंसी जनपद प्रयागराज को अंदावा क्रासिंग थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मनीष उर्फ भीम यादव के जेब से मृतक अंकित अग्रवाल का मोबाइल फोन व निशान देही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 लोहे का पाइप व हीटर के टुकड़े बरामद किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की गयी।
*पूछतांछ का विवरण-*
अभियुक्त मनीष उर्फ भीम यादव उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.01.2023 की रात्रि में तिवारी मार्केट में न्यू अग्रवाल के नाम से अंकित अग्रवाल की जूता चप्पल की दुकान है उसी मार्केट में पीछे से एक कमरे में अक्सर मैं और सुमित अंकित के यहा आते जाते थे और खाना पीना भी होता था रविवार का दिन होने के कारण दुकान बन्द थी तो शाम को अंकित मुझे मेरे घर लेने आये उसके बाद उसने सुमित केशरवानी निवासी नीबीकला को फोन करके बुलाया कि दुकान पर आओ सभी लोग पार्टी करते है और मुझे लेकर अंकित दुकान के पीछे वाले कमरे में आ गया थोड़ी देर बाद सुमित अपने साथियों आकाश जायसवाल व रोहित जायसवाल के साथ आया जिनके साथ हम लोग बैठकर शराब दारू की पार्टी किये और बाहर ठेले से बिरयानी व खाने पीने का सामान व पानी की बोतल मंगाया था जिसमें पैसे रूपये देने की बात को लेकर अंकित अग्रवाल की सुमित केशरवानी एवं उनके साथ में आये आकाश जायसवाल व रोहित जायसवाल जो सभी नीबीकला के निवासी है से मारपीट व विवाद हो गया तब अंकित हम सभी लोगों को गाली देने लगा और मुझसे बदत्तमीजी भी करने लगा तब हम सब लोग मिलकर एक राय होकर अंकित अग्रवाल को मारने लगे और कमरे में पड़े हुए स्टील का पाईप राड उठाकर मैं उसके सिर पर मार दिया तो वह वही पर गिर गया तब हम सभी लोग यह देखे कि अंकित मर गया है तो सुमित केशरवानी अपने दोनों साथियो के साथ वहा से अपने घर चला गया और मै भी उसके बाद निकल कर बाहर आया थोड़ी देर बाद मुझे लगा कि मुझ पर कोई शक न करें तो मै उसका मोबाइल लेने उसके कमरे में गया तो कमरे में पड़ा हुआ खाना बनाने वाला हीटर को उठाकर उसके सिर पर पटक दिया था जिससे अंकित अग्रवाल की मृत्यु हो गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-*
(1) मनीष उर्फ भीम यादव पुत्र दिनेश यादव मूल निवासी दक्षिणी कोटवा विपार थाना सरायइनायत जनपद प्रयागराज हाल पता नैका महीन थाना झूंसी जनपद प्रयागराज
(2) सुमित केसरवानी पुत्र ईश्वरचन्द्र केसरवानी निवासी नीबीकला थाना झूंसी जनपद प्रयागराज
(3) आकाश जायसवाल पुत्र संतोष जायसवाल निवासी नीबीकला थाना झूंसी जनपद प्रयागराज
(4) रोहित जायसवाल पुत्र अशोक कुमार जायसवाल समस्त निवासी नीबीकला थाना झूंसी जनपद प्रयागराज
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0- 53/2023 धारा 302/34/120 बी भा0दं0वि0, थाना झूंसी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज
*बरामदगी का विवरण-*
1. 01 लोहे का पाइप ( आलाकत्ल )
2. हीटर के टुकड़े ( आलाकत्ल )
3. मृतक अंकित अग्रवाल का मोबाइल फोन ( वीवो कम्पनी )
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज
2. उ0नि0 नवीन कुमार सिंह, चौकी प्रभारी छतनाग थाना झूँसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 जितेन्द्र कुमार राजपूत , चौकी प्रभारी रहिमापुर थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 अमित कुमार यादव, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0प्र0 अभय यादव , थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. उ0नि0प्र0 अजीत यादव , थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. हे0का0 राजेश कुमार यादव, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज
8. का0 राघवेन्द्र सिंह यादव, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. का0 पुष्पेन्द्र चौधरी, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
10. का0 अंकित गुप्ता, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
11.का0 बृजमोहन सिंह, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-