वाराणसी : पत्रकार किसी जाति धर्म का नही होता वह तो समाज का प्रहरी होता है जो शासन के नियमो-कानूनों के तहत अन्याय, भ्रटाचार के खिलाफ लड़ाई अपनी लेखनी से करता हैं। फिर भी अराजक तत्वों के कारण शोषण का शिकार बन जाता है।पुलिसिया कार्यवाही कराकर प्रताड़ित किया जाता है। लेकिन अब दिन लद गए कोरोना काल मे नियमो के तहत हम लड़ाई जारी रखेंगे उक्त बातें हरहुआ स्थित माँ दुर्गा वाटिका में यू पी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हुई प्रांतीय सचिव आर पी सिंह ने व्यक्त की।मंडल उपाध्यक्ष रामजियावन गुप्ता , ए एम पांडेय ने कहा कि समाज मे जिस तरह से सिस्टम के भीतर भ्रष्टाचार ने रास्ता बदलकर अन्याय और उत्पीड़न कर रही है उसके खिलाफ नई जंग की शुरुआत समय की जरूरत है।कोरोना योद्धा पत्रकारों ने पत्रकारिता में जूझते हुए संघर्ष कर रहे हैं अपनी दास्तान को बयां की पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई। प्रमुख रूप से प्रदेश प्रवक्ता के0एल0 पथिक, मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह,देवभूषण कन्नौजिया, बालकृष्ण प्रसाद, जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश वर्मा ,जिला महामंत्री प्रवीण यादव,अवनीश कुमार , बंगा गुप्ता, अरविंद कुमार,आशीर्वाद, घनश्याम गुप्ता, ए एम पांडेय, राहुल मिश्रा,सर्वेश यादव, दिलीप सहित कई पत्रकारों ने विचार व्यक्त किया संचालन के0एल0 पथिक, धन्यवाद ज्ञापित श्री प्रकाश वर्मा ने की।स्वागत प्रवीण यादव व ए एम पांडेय , बंगा गुप्ता ने की।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ