November 3, 2024

सोना लूट का मुख्य अभियुक्त मुंबई से गिरफ्तार-

Spread the love

*अयोध्या_______*

सोना लूट का मुख्य अभियुक्त मुंबई से गिरफ्तार, सर्राफा व्यवसायियों का करोड़ों का सोना लेकर भागा था, अभियुक्त बजरंग तंवर को ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया, महाराष्ट्र के सांगली का रहने वाला है बजरंग तंवर, पुलिस ने सांगली महाराष्ट्र न्यायालय में किया था पेश, ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर अयोध्या पुलिस लाई अयोध्या|