March 20, 2025

सेहुंडा गाँव के पास ट्रक ने छात्रा को कुचला, मौत-

Spread the love

*सेहुंडा गाँव के पास ट्रक ने छात्रा को कुचला, मौत।*

 

 

प्रयागराज बारा थाना क्षेत्र के सेहुंडा गाँव में नहर के पास एक छात्रा रीशु यादव उर्फ बड़की (12वर्ष) पुत्री संग्राम सिंह यादव निवासी (गोंदिया का पूरा) सेहुंडा, बारा, प्रयागराज कक्षा छह की छात्रा थी। लोहगरा स्कूल से छुट्टी होने के बाद ऑटो रिक्शा से घर के लिए आ रही थी।जैसे ही वह सेहुंडा नहर के पास उतरी और टेम्पो चालक को किराया देकर आगे बढ़ी थी कि पीछे से आ रही बारह चक्का ट्रक तेज रफ्तार होने की वजह से अनियंत्रित हो गई और उसे कुचल दिया,जिससे घटनास्थल पर ही छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल उसके परिजनों एवं थाना प्रभारी निरीक्षक बारा को सूचित किया। मौके पर पहुंची बारा पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।सूचना पर मृत छात्रा रीशु उर्फ बड़की के परिजन भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।छात्रा की दर्दनाक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। बारा पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है।