वाराणसी/दिनांक 24 जनवरी, 2023 (सू0वि0)
*सेतू पोर्टल के उच्चीकरण के कारण पोर्टल पर कार्य धीमी गति से हो रहा है*
वाराणसी। नोडल अधिकारी, आयुष्मान
भारत योजना ने बताया कि आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए पूर्व में एन०एच०ए० द्वारा BIS-1.0 पोर्टल दिया गया था, परन्तु अभी setu. pmjay.gov.in पोर्टल द्वारा आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि उक्त सेतू पोर्टल के
उच्चीकरण के कारण वर्तमान में पोर्टल पर कार्य धीमी गति से हो रहा है। इस सम्बन्ध में राज्य स्तर से केन्द्र स्तर पर भी लगातार वार्ता कर पोर्टल पर कार्य तीव्र गति से कराने की अपेक्षा किया गया हैं।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ