*अर्न्तराज्यीय पुरुस्कार घोषित/सुपारी किलर मोनू खान गिरफ्तार, कब्जे से तमन्चा कारतूस बरामद*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं श्री डा0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण में एसओजी टीम व थाना इस्लामनगर पुलिस व एसटीएफ यूनिट कुमाऊं (उत्तराखण्ड) की संयुक्त टीमों ने ईलैक्ट्रानिक साक्ष्य व धरातलीय सूचनाओं के आधार पर महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए उत्तराखण्ड राज्य से काफी समय से फरार चल रहे थाना किच्छा जनपद उधमसिहं नगर (उत्तराखण्ड) के पुरुस्कार घोषित अपराधी (10,000 रुपये राशि) मोनू खान पुत्र मुन्ने खान नि0 लालपुर थाना किच्छा जनपद उधमसिहं नगर, उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद देशी तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।
पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार शुदा अभियुक्त मोनू खान पूछताछ में बताया कि हमारा उत्तराखण्ड राज्य में जिला उधमसिहं नगर में एक संगठित गिरोह है जो जबरन वसूली व विवादित जमीनों पर कब्जा आदि दिलाने का कार्य करते है । फरवरी माह से ही चुनाव के दौरान हम लोगों ने फायरिंग कर फरार चल रहे थें । लोगों को भयभीत करने के लिए हम लोग सोशल मीडिया पर असलहों के साथ फोटो खीचकर डालते है ताकि लोग हमसे डरें । प्रशासन द्वारा हम लोगो के ऊपर ईनाम घोषित कर दिया गया था इसी वजह से हम ठिकाना बदलकर फरार चल रहे थे।
गिरफ्तारी का दिनांक व समय- दिनांक 04-05-2022 समय प्रातः 02.45 बजे स्थान- सहसवान तिराहा इस्लामनगर ।
गिरफ्तार-शुदा अभि0गण के नाम/पता –
1. मोनू खान पुत्र मुन्ने खान नि0 लालपुर थाना किच्छा जनपद उधमसिहं नगर, उत्तराखण्ड ।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
अभियुक्त मोनू-
1. मु0अ0सं0 429/2021 धारा 302/504 भादवि थाना किच्छा जनपद उधमसिहं नगर,
2. मु0अ0सं0 254/2020 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना किच्छा जनपद उधमसिहं नगर,
3. मु0अ0सं0 55/2022 धारा 307 भादवि थाना किच्छा जनपद उधमसिहं नगर,
4. मु0अ0सं0 157/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं ।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद देशी तमन्चा,
2. 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
गिरफ्तारी/बरामदगी मे सम्मिलित टीम-
एसओजी/सर्विलांस टीम
1- उ0नि0 धर्वेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी,
2- हे0का0 सचिन कुमार झा सर्विलांस सैल,
3- का0 लोकेन्द्र कुमार सर्विलांस सैल,
4- का0 सचिन कुमार सर्विलांस सैल,
5- का0 मनीष कुमार सर्विलांस सैल,
6- का0 भूपेन्द्र एसओजी,
7- का0 कुशकान्त एसओजी,
8- का0 अतेन्द्र एसओजी ।
*थाना इस्लामनगर पुलिस*
1- प्र0नि0 बिजेन्द्र सिंह थाना इस्लामनगर,
2- उ0नि0 महाबीर सिंह,
3- का0 अंकित कुमार,
4- का0 सुनील कुमार । एसटीएफ यूनिट कुमाऊँ (उत्तराखण्ड)—1- प्र0नि0 अजय कुमार सिंह,
2- उ0नि0 कृष्णगोपाल मठपाल,
3- चन्द्रशेखर मल्होत्रा,
4- गुरुवन्त सिंह,
5- गोविन्द सिंह,
6- नवीन चौधरी,
7- जगपाल सिंह ।
सोशल मीडिया सेल
जनपद बदायूँ।





More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-