June 26, 2025

सी.आई.बी क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के नेतृत्व में सुरत जिला पर कमिटी गठित-

Spread the love

सुरत गुजरात /CIB क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के नेतृत्व में सुरत जिला पर कमिटी गठित

क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो राष्ट्रीय सुझाव अनुसार चैयरमैन ए.एम. पांडेय के निर्देशन में 26 जनवरी के शुभ दिन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बजाज दीनदयाल, ओर वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के नेतृत्व में गुजरात में सुरत जिला लेवल पर कमिटी गठित । परमार ने उद्देश्य मुताबिक प्रक्षिक्षण दिया ।जिसमें अध्यक्ष पद पर बहादुर सिंह सिसोदिया मनोनीत, ओर उपाध्यक्ष पद और संतोष ड्रॉलिया मनोनीत, एवं रिपोर्टर पद पर राईकवार विनोद गोपाल मनोनीत ।

अध्यक्ष सिसोदिया ने कहा कि बाकी रिक्त पदों को भी पूर्ण किया जाएगा । इसी कार्यक्रम में समाज सेवी रेखा बेन चौहान , शर्मा बनवारी हंसराज, ओर साली अतुल को CIB कोरोना वॉरियर सम्मानपत्र से सम्मानित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की , समाज सेवी रेखा बेन चौहान ने कहा कि संगठन के नीति उद्देश्य पर खरा उतर कर जितनी समाज सेवा होगी हम तत्तपर रहेंगे और महिला सुरक्षा का खास ध्यान रखेंगे । महिला सुरक्षा के लिए हम महिलाओं को समय समय पर प्रक्षिक्षण देते रहेंगे एवं उनकी पीड़ा सुनेंगे ओर उनको न्याय दिलवाएंगे ।