*सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते तीन अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना करारी पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तो समसाद पुत्र अहमद निवासी सोनारन टोला थाना करारी शिवम उर्फ मोनू पुत्र ओम प्रकास निवासी अशोकनगर थाना करारी व अनित कुमार मोदनवाल पुत्र स्व0 दशरथ लाल निवासी कृष्णनगर थाना करारी को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर। इनके कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 1500 रुपए मालफड तथा जमातलासी के दौरान 1220 रुपए बरामद कर कार्यवाही की गईl
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-