सार्वजनिक संपत्ति क्षति का एक वांछित व दो नफर वारन्टी पुलिस द्बारा किये गये गिरफ्तार
शंकरगढ़ प्रयागराज।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर आज गुरुवार के दिन वांछित व वारंटियों अपराधियो को पकड़ने हेतु प्रयागराज थाना पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया इस दौरान जिले के अधिकांश थाना इंचार्ज व उनकी पुलिस द्वारा थाने में दर्ज मुकदमे से जुड़े वांछित एवं वारंटीयो को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया। इसी अभियान के तहत थाना शंकरगढ़ की पुलिस ने थाना क्षेत्र में कानून शांति व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में दरोगा विवेक कुमार राय द्वारा सार्वजनिक सम्पति क्षति अधिनियम मुकदमे में वांछित चल रहे गुड्डू केशरवानी पुत्र जगत नारायण केशरवानी ग्राम कस्बा शंकरगढ़ पटहटरोडथाना शंकरगढ़ को पटहट रोड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसीक्रम में आज ही उप निरीक्षक गंगाराम सोनकर ने स्पेशल कोर्ट पाक्सो से सम्बन्धित वारन्टी रामसिंह पुत्र रामअवतार ग्राम बजद्दी नारी बारी तथा एसीजेएम 18 इलाहाबाद के एसटी नम्बर91/12 से सम्बन्धित वारन्टी सुरेश कुमार पुत्र नारायण ग्राम मवैया थाना शंकरगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। थानाध्यक्ष का कहना इस तरह के गिरफ्तारी अभियान अपराधियो के विरुद्ध आगे भी जारी रहेगा।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-