January 21, 2025

साइबर फ्राड के हो गए हैं शिकार तो हेल्पलाइन नम्बर 1930 डायल करने से पहले ये जानकारी रखे तैयार-

Spread the love

*साइबर फ्राड के हो गए हैं शिकार तो हेल्पलाइन नम्बर 1930 डायल करने से पहले ये जानकारी रखे तैयार!!*

 

अगर आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं तो आपको तुरंत 1930 हेल्पलाइन नम्बर पर डायल करना चाहिए। हेल्पलाइन नंबर पर डायल करने से पहले आपको कुछ जानकारी रखना होगा ताकि हेल्पलाइन नंबर पर उस जानकारी को शेयर कर अपना पैसा वापस ले सकते हैं। तो जानिए इस खबर में की हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करने से पहले साइबर फ्रॉड के पीड़ित को क्या तैयारी करके रखनी चाहिए।

 

*तैयारी के साथ 1930 पर फोन करेंगे तो वापस हो जाएगी Fraud की रकम…*

 

साइबर फ्रॉड की घटनाएं देश में लगातार बढ़ रही हैं और हर दूसरा तीसरा व्यक्ति इस तरह के फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं। इसके लिए भारत सरकार ने Cyber Helpline नंबर 1930 लॉन्च किया है। अगर आपके साथ किसी तरह का साइबर फ्रॉड होता है और आप 24 घंटे के भीतर इस Helpline Number पर फोन कर शिकायत दर्ज कराते हैं तो फ्रॉड की रकम के मिलने की संभावना बनी रहती है।

 

*इसके लिए आज एक महत्वपूर्ण जानकारी बता रहे हैं कि Cyber Fraud होने की स्थिति में आप Helpline 1930 पर फोन करने जा रहे हैं तो कुछ तैयारी और जानकारी इकट्ठा कर लें ताकि आपको Report दर्ज कराने में सुविधा होगी और आपको आसानी से और जल्दी मदद मिल सकेगी।*

 

*1930 पर Call करने से पहले यह जानकारी रख लें..*

अगर आप Cyber Helpline Number 1930 पर फोन करते हैं तो सबसे पहले आपसे आपका नाम पूछा जाएगा। इसके बाद आपके Mobile Number की जानकारी ली जाएगी फिर आपके नजदीकी Police Station के बारे में पूछा जाएगा। इसके बाद आपके Bank का नाम और कितनी राशि का Fraud हुआ है। उसकी जानकारी ली जाएगी। इतनी जानकारी लेने के बाद आपके Account Number, UPI Id, Wallet आदि के बारे में पूछा जाएगा। इसके बाद जिस Transaction ID से फ्रॉड हुआ है। उसकी जानकारी ली जाएगी और सबसे अंत में जो Cyber Fraud आपके साथ हुआ है उसकी Brief Information पूछ जाएगी।

 

*यूपी साइबर क्राइम के SP प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह का कहना है कि 1930 पर Call करने से पहले अगर Caller इन जानकारी को अपने पास रखे तो आसानी से उसे मदद मिल सकेगी और समय रहते फोन करने पर उसके पैसे वापसी की भी संभावना बनी रहेगी।*