October 29, 2024

सरूपगंज नगर में 38वा वा वार्षिक महोत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया- विजय परमार

Spread the love

सरूपगंज नगर में 38वा वा वार्षिक महोत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया- विजय परमार

राजस्थान के सिरोही जिले के सरूपगंज नगर में संत शिरोमणी श्री नामदेव छीपा समाज भितरोट परगना के नेतृत्व में संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज का 38 वा वार्षिक मेला बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया जिसमें श्री नामदेव छीपा समाज के विभिन्न राज्यों से समाज बंधुओं ने भाग लिया रात को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें छीपा समाज के सुरलेहरी श्री डुंगरमल मकवाणा ने गजानन वंदना के साथ भजनो का सुभारंभ किया गया इस आयोजन में छीपा समाज के कहीं कलाकार मोजुद रहे दिलु राजा महेन्द्र जी भाटी खुडाला, हंसमुख भाई रानी, साथ में अपने ही छीपा समाज की गायिका रेखाबेन बेन परमार भारजा, सभी ने एक से एक बढ़कर सुन्दर भजनों कि प्रस्तुती दी।

दुसरे दिन सुबह चाय नाश्ता के पश्चात

दुसरे दिन का कार्यक्रम दिलुराजा ने गजानन महाराज के वन्दना के कार्यक्रम को आगे ओर बढ़ाया मंच संचालक मीठालाल सैन ने चढ़ावों का सुभारंभ किया समाज बंधुओं बढ़ चढ़कर चढ़ावे लिए श्री नामदेव जनकल्याण मंच ग्रुप संचालक छगन बी छीपा रत्नागिरी बरलूट के नेतृत्व में दोनो‌ समय झुठा भोजन मुक्त अभियान चलाया गया जिसमें भुरमलजी झोटडा, खेमराज जी पुणे, परेशभाई सरुपग़ंज, के युवा साथियों के साथ मिलकर भोजनशाला मे चारों

ओर समाज के धरातलीय कार्य कर्ताओं को झुठी थाली रखने के पास के पास सारथी बनकर डटे रहे , जिस समाज बंधुओ के थाली में झुठा भोजन देखा उन्हें हाथ जोड़कर निवेदन किया गया हम सभी का एक ही लक्ष्य है हमारे छीपा समाज का आयोजन झुठा भोजन मुक्त आयोजन हो हम सभी ने मिलकर वहा बिल्कुल स्टीक किया था चाहे परिवार वाले क्यों न लेकिन थाली में झुठा भोजन स्वीकार नहीं होगा । इस अभियान को सफल बनाने में अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य किया

समाज के भामाशाहों को माला पहना कर स्वागत कर सत्कार किया गया

समाज के भामाशाह श्री रमण लालजी, त्रिलोकचंद जी ,मां आबु ने श्री नामदेव छीपा समाज भितरोट परगना सरूपगंज के सभी पदाधिकारी वह वरिष्ठ समाजसेवियों संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज कि चांदी की स्मृति चिन्ह देकर

सम्मानित किया गया

श्री नामदेव छीपा समाज भितरोट परगना सरूपगंज के अध्यक्ष महोदय श्री कांतिलाल जी का नामदेव परिषद जालोर सोरोही पाली के नेतृत्व में श्री खेमराज जी नामा वह भुरमलजी झोटडा ने विठ्ठल भगवान की प्रतिमा से सम्मानित किया गया

उसके बाद संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज कि पुजा अर्चना व महा आरती सम्पन्न किया और संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज को भोग लगाया गया संत शिरोमणि नामदेवजी महाराज की शोभा यात्रा वरघोडा मुख्य बाजार होते हुए पुरे सरूपगंज नगर में निकाला गया विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फुलों से स्वागत किया गया नामदेव छीपा समाज के सभी महानुभावों बहनों ने नाच गान के साथ वरघोड़े में आंणद लिया

और फिर बड़े भाव के साथ भोजन महाप्रसादी ग्रहण कर इस कार्यक्रम का समापन हुआ ।