December 3, 2024

श्री नामदेव युवा मंडल सहयोगी विट्ठल महिला मंडल पालघर जिला की द्वितीय बैठक संम्पन्न – विजय परमार

Spread the love

श्री नामदेव युवा मंडल सहयोगी

विट्ठल महिला मंडल पालघर जिला की द्वितीय बैठक संम्पन्न – विजय परमार

पालघर के नालासोपारा में श्री नामदेव युवा मंडल सहयोगी विठ्ठल महिला मंडल की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें वरिष्ठ महिलाओं द्वारा सुझाव अनुसार सभी महिलाओ के साथ विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया कि जो महिलाएं समाज बंधु स्वयं इच्छा अनुसार अपनी सेवा और सहयोग देना चाहती है और अपनी कुछ बचत राशि गुल्लक में जमा कर वही राशि महिला मंडल में जमा करवा कर हर साल अपने समाज पालघर जिला के भूखंड में सहयोग करने पर निर्णय लिया गया है।यह राशि जमा करने के लिए महिला मंडल द्वारा प्रत्येक स्वयं इच्छा महिला को गुल्लक दिया जाएगा यह सुझाव वरिष्ठ महिला मंडल की सूझबूझ से लिया गया है ताकि महिलाएं भी समाज हित मे आगे आये और अपना समाज के प्रति कुछ करने का जज्बा रखे ।इसमे नारंगी चौहान, डिम्पल परिहार,ममता परिहारिया, करुणा सोलंकी,पिंकी परिहार, गुड़िया भाटी, ममता सोलंकी, सुशीला परिहार,कविता परमार, फैंसी परिहार,रेणु परिहार,पुष्पा परमार,लता गहलोत ,प्रतिभा परमार ,इन सबके साथ ओर भी वरिष्ठ महिलाएं उपस्थित रही