February 11, 2025

शाही इमाम के महिला विरोधी बयान पर प्रयागराज में भड़के अल्पसंख्यक समुदाय-

Spread the love

शाही इमाम के महिला विरोधी बयान पर प्रयागराज में भड़के अल्पसंख्यक समुदायl

 

# मुस्लिम महिलाओं का राजनीतिक में सहभागिता जरूरीl

 

 

प्रयागराज/अहमदाबाद जामा मस्जिद के शाही इमाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी के द्वारा मुस्लिम महिलाओं को टिकट देना इस्लाम के खिलाफ के बयान पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज के साउथ मलाका में विरोध व्यक्त कियाl

सैला बेगम पूर्व पार्षद के नेतृत्व में साउथ मलाका में गुजरात अहमदाबाद के शाही इमाम के बयान का मुस्लिम महिलाओं ने जोरदार विरोध कियाl

अस्मत कमाल ने कहा कि राजनीति में महिलाओं को भागीदारी दिए बिना समाज व देश का विकास संभव नहीं हैl

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि अहमदाबाद के शाही इमाम का बयान गैर जिम्मेदारानाना है इस अवसर पर सैला बेगम,एजाजुद्दीन,सोनी,रुबीना, फोटो शहनाज,गोरा ईन,मंजू राय,मंजू राइन,सुल्तान अस्मत कमाल,मुस्तफा कमाल,सरदार पतविंदर सिंह आदि रहेl