March 19, 2025

शंकरगढ़ के किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा पलेवा के लिए पानी ,आक्रोश-

Spread the love

*शंकरगढ़ के किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा पलेवा के लिए पानी ,आक्रोश*

पानी के लिए किसान करेंगे चक्का जाम

शंकरगढ़(प्रयागराज) किसानों की दोगुनी आए करने के लिए भले ही शासन ने नहरों का जाल बिछा दिया हो परंतु अधिकारियों की मनमानी के चलते उनके खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है । बोनी शुरू होने के पहले माइनर नहरों का मेंटिनेंस एवं साफ सफाई की जाती है परंतु राशि आने के बाद भी मेंटिनेंस ना कर राशि का आहरण कर लिया गया । अब जब खेतों में पलेवा देने की बात आई तो किसान पानी की एक – एक बूंद के लिए आस लगाए बैठे हुए हैं । *निजी साधन से कर रहे पलेवा* शंकरगढ़ क्षेत्र के गदामार , भड़िवार , कुबरी , तेंदुआ आदि कई गांव के किसान जिनके पास खुद के बोर हैं वह खेतों में पलेवा दे रहे हैं परंतु जिनके पास बोर नहीं है और वह नहरों पर ही आश्रित हैं उनकी बोनी पिछड़ने लगी है । अधिकारियों की माने तो माइनर नहरे पूरी तरह से दुरुस्त हैं , बावजूद पानी क्यों नहीं जा रहा है यह बताने की स्थिति में वह नहीं है । समय रहते अगर किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचा तो वह गेहूं की बोनी से वंचित हो जाएंगे । *कागजों में नहरों की साफ – सफाई* नहरों में पानी छोड़े जाने से पहले नहरों की साफ – सफाई और मेंटिनेंस कराए जाने को लेकर राशि स्वीकृत की जाती है । लेकिन नहर में पानी छोड़े जाने के बाद यह पानी बिना रुकावट नहर के अंतिम छोर से जुड़े गांव के किसानों को मिले , लेकिन यह कार्य जमीनी स्तर पर तो होते दिखाई नहीं दिया विभागीय अधिकारियों द्वारा सिर्फ कागजों में ही इसकी खानापूर्ति कर ली जाती है । इसको नहरों की साफ-सफाई ना कराए जाने को लेकर पहले भी किसानों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है । क्षेत्र के किसानों की माने तो समय रहते अगर नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया तो वह पटहट – रीवा मार्ग पर चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे । इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी बारा से बात की गई तो उन्होंने कहां की मैं सिंचाई विभाग के सम्बंधित अधिकारी से बात करता हूँ ।

 

*रिपोर्ट-/ ftr