वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान में कोरांव पुलिस द्वारा तीन वारन्टी गिरफ्तार
कोरांव प्रयागराज।जनपद प्रयागराज में वांछित वारन्टीयो अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कोरांव पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग गाँवो से आज तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है।उक्त गिरफ्तारी निर्देश-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर वांछित व वारन्टी अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु प्रयागराज में इन दिनों विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी अभियान के तहत एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित व सीओ मेजा विमल किशोर मिश्र के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक अवधेश कुमार यादव हेड कांस्टेबल आशुतोष द्वारा क्षेत्र से दो वारन्टीयो को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार होने वाला वारन्टी थाना क्षेत्र पथरताल गाँव के राज कुमार पुत्र गया प्रसाद उम्र 40 वर्ष मुकदमा नंबर 354/14 से जुड़ा है।वही दूसरा वारन्टी एसटी नंबर 651/12थाना खीरी से सम्बन्धित सूर्यलाल पुत्र छविराम उम्र 45 वर्ष ग्राम खजूरी कला कोरांव निवासी है।इसी क्रम में आज ही थाने में तैनात दरोगा वंश नारायण सिंह यादव द्वारा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम से सम्बंधित वारन्टी आजाद कुमार पुत्र रामकरन निवासी ग्राम बैदवार थाना कोरांव प्रयागराज को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-