January 19, 2025

वनविभाग चौकी बनी अवैध सीमेन्ट के व्यापार का अड्डा-

Spread the love

*वनविभाग चौकी बनी अवैध सीमेन्ट के व्यापार का अड्डा*

 

*शंकरगढ़ के कपारी मे चल रहा अवैध सीमेन्ट का कारोबार*

 

✍️ *विनय कुमार साहू (पत्रकार)*

 

*शंकरगढ़* 👉क्षेत्र के कपारी मोड़ के सामने वन विभाग की चौकी में अवैध रूप से खुली बोरी में सीमेंट भरकर अवैध रूप से बेची जा रही है। जिसमें राजस्व का प्रतिदिन लाखों का नुकसान हो रहा है। सीमेन्ट खुलने के बाद उसे बोरी में भरे जाने से जि घर मजबूत न होने से गिरने का खतरा बना रहता है। लोगों का आरोप है कि अल्ट्राटेक से निकलने वाली सीमेंट को कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से निकालकर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से सीमेंट का व्यापार किया जा रहा है। जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को देकर कार्यवाही की मांग की गई।

@uppolic