*प्रेस विज्ञप्ति थाना गोरखनाथ गोरखपुर दिनांक 06.08.2022*
*लूट के मोबाईल फोन, सिमकार्ड व घटना मे प्रयुक्त मो0साइकिल के साथ 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के आदेश/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ के मार्गदर्शन में उ0नि0 राजेश कुमार गुप्ता मय हमराह के बरगदवा चौराहे पर वाहन चेकिग के दौरान मुखविर खास ने सूचना दिया गया कि महेशरा पुल की तरफ से दो लड़के जो शहर क्षेत्र में चैन व मोबाइल छिनैती करते है इसी तरफ आ रहे जिनके पास छिनैती व चोरी के मोबाइल है इस सूचना पर विश्वास कर चौकी प्रभारी विकास नगर व उनके हमराहियो द्वारा मो0सा0 से आ रहे युवको को रोक कर नाम पता पूंछने पर पहले ने अपना नाम 1-प्रभाकर पुत्र रामप्रीत निवासी गोपलापुर थाना गीडा जनपद गोरखपुर 2. मनेन्द्र कुमार पुत्र घरभरन निवासी कोनी थाना हरपुर बुडहट जनपद गोरखपुर बताया दोनो अभियुक्तो को हिरासत मे लेकर जामा तलाशी ली गयी तो उनके पास से चार अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनियो के चालू हालत में व तीन अदद मोबाइल टूटे फूटे व 26 अदद सिम कार्ड विभिन्न कम्पनियो के व एक अदद मो0सा0 यमहा बिना नम्बर के बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना गोरखनाथ पर मु0अ0स0 201/2022 धारा 41,411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तगणो ने बताया कि यह मोबाइल हम लोगो ने विभिन्न स्थानो से छिनैती किया है । मो0सा0 के नम्बर प्लेट हटाकर इसी मो0सा0 से हम लोग छिनैती की घटना कारित करते है आज हम लोग इन मोबाइलो को बेचने जा रहे थे । गिरफ्तारी विवरण निम्न है-
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*
1- प्रभाकर पुत्र रामप्रीत निवासी गोपलापुर थाना गीडा जनपद गोरखपुर
2- मनेन्द्र कुमार पुत्र घरभरन निवासी कोनी थाना हरपुर बुडहट जनपद गोरखपुर
*बरामदगी-*
1. चार अदद मोबाइल चालू हालत में
2. तीन अदद मोबाइल बन्द टूटा फूटा
3. 26 अदद विभिन्न कम्पनियो के सिम कार्ड
4. लूट में प्रयुक्त होने वाली एक अदद यमहा मो0सा0 बिना नम्बर की
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक व समय -*
स्थान- बरगदवा चौराहा, दिनांक 06.08.2022 समय 13.05 बजे ।
*जिस अपराध में गिरफ्तार किया गया-*
मु0अ0स0 201/2022 धारा 41,411 भा0द0वि0 थाना गोरखनाथ गोरखपुर
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस कर्मी*
1. उ0नि राजेश कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी विकासनगर थाना गोरखनाथ, गोरखपुर ।
2. का0 राजू कुमार थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
3. का0 सुनील कुमार यादव थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर ।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-