प्रयागराज-लूट की रिवाल्वर के साथ दो धराये देशी तमंचा समेत डेढ़ दर्जन मोबाइल बरामद
हनुमानगंज:-
सप्ताह भर पूर्व अंदावा के पास हुई लूट की घटना का खुलासा एसओजी टीम व थाने की पुलिस ने मिलकर लूट की लाइसेन्सी रिवाल्वर बरामद करते हुए खुलासा किया पकड़े गए लुटेरों से डेढ़ दर्जन एंड्राइड मोबाइल के साथ देशी तमंचा व पांच कारतूस भी बरामद हुआ
सरायइनायत थाना क्षेत्र के अंदावा में पास सप्ताह भर पहले हुई लूट की घटना जो थाने की पुलिस के लिये चुनौती बनी थी पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से आज अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गये जिसमें लूट की रिवाल्वर सहित दर्जनों एन्ड्रायड मोबाइल फोन और एक अदद देशी तमंचा 315 बोर के साथ अभियुक्त अतुल सिंह पुत्र हरिभान सिंह व किशन भारतीया पुत्र अमर बहादुर भारतीया निवासीगण हबूसा मोड़ थाना सरायइनायत को गिरफ्तार किया जिसमें थानाध्यक्ष सरायइनायत सुशील दुबे,एसओजी प्रभारी राजेश उपाध्याय, इन्द्र प्रताप सिंह,जितेन्द्र प्रताप,चन्द्रमा यादव, सुशील कुमार,अभिषेक सिंह, सिद्धार्थ शंकर राय, चन्द्रमा यादव,जितेन्द्र कुमार,दीपक मिश्रा,भानु प्रताप,विनोद कुमार, सुरेश राजपूत,राजेश कुमार,विनोद दूबे,याकूब अहमद,रवि देव सिंह यादव,पंकज चौहान, राजेश यादव सहित थाने की पुलिस और एसओजी टीम के लोग उपस्थित रहें
वही पुलिस इस खुलासे पर वाह बाही तो लूट रही है वही लूट में उपयोग किये गये बाइक का लूट किए गए गहनों का कोई पता नहीं वही गत 24-जून को हंड़िया के पूर्व विधायक के भाई कि गायब लाइसेंसी रिवाल्वर का अभी तक कोई नहीं पता वहीं पिछले 2 महीने में हुए लूट, छिनैति,चोरी,जैसी तमाम घटनाओं का अभी तक कुछ पता नहीं।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-