*प्रेस नोट थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर दिनांक 31.01.2023*
*लूट का प्रयास करने के आरोप दो शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार*
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. अंकित गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी मालनपार थाना बाँसगाव जनपद गोरखपुर 2. चन्दन प्रजापति पुत्र दूधनाथ निवासी मालनपार थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर को मोबाइल छीनकर भागने के दौरान गिरफ्तार किया गया । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 71/23 धारा 393 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
*घटना का विवरण/पूछताछ-* दोनो अभियुक्तगण से पुछताछ कि गई तो जानकारी हुई की अंकित गुप्ता और चंदन प्रजापति दोनो अच्छे दोस्त है अंकित एक साल से इंदौर में रह कर पेंट पालिश का काम करता था गोरखपुर 15 दिन पहले ही आया था अपने दोस्त चंदन प्रजापति के साथ मोबाइल छीनने का काम कर रहा था । पूछताछ में यह भी बताया की अंकित अपनी बहन के घर नौसड़ में अपने दोस्त चंदन को साथ में लेकर एक दिन से रह रहा था और अपने जीजा की गाड़ी हीरो एच एफ डीलक्स लेकर घूम कर नशे के शौक को पूरा करने के लिए मोबाइल छीनने का काम करते थे । रेलवे स्टेशन से ई0 रिक्सा पकड़ कर वादी अपने मामा के घर घासी कटरा जा रहें थे गोलघर काली मंदिर के पास हीरो एचएफ डीलक्स गाड़ी से सवार दो बदमाशों नें उनका मोबाइल छिनने का प्रयास किया और भागने लगे घटना की तुरन्त जानकारी होने पर बाईक सावर बदामाशों की घेरा बन्दी कर पकड़ लिया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1. अंकित गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी मालनपार थाना बाँसगाव जनपद गोरखपुर
2. चन्दन प्रजापति पुत्र दूधनाथ निवासी मालनपार थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-*
1.अंकित गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी मालनपार थाना बाँसगाव जनपद गोरखपुर
मु0अ0सं0 71/23 धारा 393 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2.चन्दन प्रजापति पुत्र दूधनाथ निवासी मालनपार थाना बाँसगांव जनपद गोरखपुर
मु0अ0सं0 71/23 धारा 393 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
*बरामदगी-*
01 अदद वाहन एचएफ डिलक्स (घटना में प्रयुक्त)
*गिरफ्तारी की टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. का0 कां0 राजेश यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. का0 कां0 संजीत यादव थाना थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-