December 5, 2023

लखनऊ में भी हार्ट पेशेंट की संख्या में इजाफा-

Spread the love

*लखनऊ________*

लखनऊ में भी हार्ट पेशेंट की संख्या में इजाफा, सिविल अस्पताल की ओपीडी पहुंच रहे हार्ट मरीज, 1 जनवरी से अब तक 1080 मरीज सिविल पहुंचे, 5 मरीजों की अब तक मौत,84 गंभीर मरीज भर्ती, निदेशक ने चिकित्सकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए, हार्ट पेशेंट को एहतियात बरतने का निदेशक ने दिया सुझाव, पसीना और सीने में दर्द होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाने की सलाह|