*रेस्टोरेंट में पकड़े गये लोगों को छुड़ाने के लिये लोहता थाने पर रात भर डटे रहे सफेद पोश*
*कानूनी फर्ज के आगे एक न चली,दो लाख पचास रुपये नगदी,25 मोबाईल,07 बाईक सहित 25 लोगों का हुआ चालान*
*लोहता*। स्थानीय क्षेत्र के भट्ठी ग्राम पंचायत के सून सान निर्जन इलाके में स्थित दिल गार्डेन रेस्टोरेंट की आड़ में अबैध गन्दा काम होने की शिकायत पर सहायक पुलिस आयुक्त विदुस सक्सेना के नेतृत्व में लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय द्वारा बुधवार की शाम को छापा मार कर बड़ी कार्रवाई करते हुये 25 लोगों को हिरासत में लेकर पूँछ तांछ की जारही थी। पकड़े गये लोगों को छुड़ाने के लिये नामचीन सफेद पोश लोग रात भर लोहता थाने पर दबाव बनाते रहे लेकिन कानूनी फर्ज के आगे लोहता थानाध्यक्ष नही डिगे।
बताया जाता है कि लोहता क्षेत्र के भट्ठी गाव के सून सान निर्जन इलाके में स्थित दिल गार्डेन रेस्टोरेंट में अबैध गन्दा काम,सट्टेबाजी होने की शिकायत पुलिस को कई दिनो से मिल रही थी। बुधवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये छापा मारा जहा से रेस्टोरेंट की आड़ में अबैध गन्दा काम,सट्टेबाज लोगों को धर दबोचा। छापे के दौरान पुलिस ने रेस्टोरेंट के मैनेजर, कर्मचारी सहित 25 युवकों को हिरासत में लेते हुये दो लाख पचास रुपये,25 मोबाईल,07 बाईक सहित अवैध सामान अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई थी। पकड़े गये सभी लोगों को कानून की सुसंगत धाराओं में लोहता पुलिस ने चालान कर दिया।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-