November 11, 2025

युवक समेत तीन लोग आकाशीय बिजली से बुरी तरह झुलसे – दीपक कुमार सिंह

Spread the love

वाराणसी : ससुराल में आए युवक समेत तीन लोग आकाशीय बिजली से बुरी तरह झुलस गए चोलापुर के बेनीपुर में घोड़े चौहान के घर रक्षाबंधन के त्यौहार के दौरान उनकी बेटी संगीता चौहान 22 वर्ष और दामाद जितेंद्र चौहान 25 वर्ष राखी बांधने के लिए आज सुबह में ही आए थे तीनों लोग मडई में बैठकर भोजन करने जा रहे थे कि अचानक से बिजली कड़की और संगीता की साड़ी जलने लगी तभी पास बैठे जितेंद्र को भी झटका लगा घूरे चौहान की स्थिति कुछ ठीक थी तुरंत उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए जहां तीनों लोगों की स्थिति सामान्य है।