मेजा पुलिस टीम द्वारा चालीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।
मेजा/प्रयागराज – पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा द्वारा मादक पदार्थों के तस्करी पर रोक लगाने व अपराध एवम अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त यमुनानगर सौरभ दीक्षित के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त मेजा विमल किशोर मिश्रा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी कोहडार अखिलेश कुमार सिंह व उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक आफताब आलम, हेड का0 कृष्ण चंद्र राय ,हेड का0 अजय सिंह का0 पवन कुमार द्वारा को मुखबीर द्वारा मिली खास सूचना के उपरांत ग्राम भईया के समीप एक अभियुक्त जो की 40 लीटर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त मटरू आदिवासी पुत्र राम आधार आदिवासी निवासी भईया को किया गया गिरफ्तार । बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 775/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत पर स्थनानीय पुलिस टीम अग्रिम करवाई जारी हैl FTR NEWS
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-