March 16, 2025

मुंबई से वाराणसी पहुंचे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान एसजी-201 को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने की नहीं मिली इजाजत, मुंबई वापस लौटा-

Spread the love

*Breaking*

 

*मुंबई से वाराणसी पहुंचे स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान एसजी-201 को वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने की नहीं मिली इजाजत, मुंबई वापस लौटा*

 

-करीब आधे घंटे तक वाराणसी हवाई क्षेत्र में चक्कर लगाता रहा स्पाइसजेट का विमान

 

-रात 10:15 बजे विमान को वापस मुंबई भेजा गया

 

– अधिकारियों का कहना है कि मौसम खराब होने के चलते उतरने की इजाजत नहीं मिली

 

– विमान से मुंबई जाने वाले यात्रियों के अंदर आक्रोश देखा जा रहा

 

– आने वाले यात्रियों के परिजन भी एयरपोर्ट पर कर रहे इंतजार

 

-अब मध्यरात्रि के बाद विमान के वाराणसी आने की संभावना