February 8, 2025

माघ मेला कार्य का दस दिन में भुगतान करे नही तो अवमानना के लिए हाजिर हों –

Spread the love

माघ मेला कार्य का दस दिन में भुगतान करे नही तो अवमानना के लिए हाजिर हों

 

प्रयागराज_____

 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयाग कुंभ मेले सरकार द्वारा काम लेकर स्वीकृत भुगतान न करने को गंभीरता से लेते हुए 15दिसंबर तक याची के बकाये का भुगतान करने का समय दिया है। प्रमुख सचिव शहरी विकास फंड उपलब्ध कराया का हर संभव प्रयास कर भुगतान कराये।

यदि दस दिन में भुगतान नहीं हुआ तो उप सचिव राजेश प्रताप सिंह अवमानना कार्यवाही के लिए 15दिसंबर को हाजिर हो ।

कोर्ट के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता किशोर कुमार पाहुजा, अधीक्षण अभियंता आर एस यादव व अधिशासी अभियंता निर्माण खंड चतुर्थ कुंभ मेला प्रयागराज हाजिर थे|