March 19, 2025

महाराष्ट्र पंढरपुर अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति कोटा (पंजीकृत)एवम समस्त शिम्पी समाज बहुउदेशिय समाजोन्नती संस्था द्वारा पंढरपुर अधिवेशन के पोस्टर का किया विमोचन – विजय परमार

Spread the love

महाराष्ट्र पंढरपुर अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति कोटा (पंजीकृत)एवम समस्त शिम्पी समाज बहुउदेशिय समाजोन्नती संस्था द्वारा पंढरपुर अधिवेशन के पोस्टर का किया विमोचन – विजय परमार

अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति(पंजीकृत)के पदाधिकारी.. राष्ट्रीय युवा प्रकोष्ठ संयोजक खेमराज नामा,महाराष्ट्र प्रभारी नवीन ठाकुर(इटारसी)एवम महाराष्ट्र प्रांतीय उपाध्यक्ष एडवोकेट श्री सागर मांढरे(लिगल एडवाइजर)समस्त शिंपी समाज बहुउद्देशिय समाजोन्नती संस्था के अध्यक्ष श्री मंगेश मांढरे, राजेन्द्र परमार(पुणे)द्वारा दो दिवसीय पंढरपुर यात्रा पर नामदेव महाराज के भवन मे भेट कि.. ओर अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा समाज महासभा समिति(पंजीकृत)एवम समस्त शिम्पी समाज बहुउद्देशिय समाजोन्नती संस्था की ओर से संत शिरोमणि नामदेव महाराज के वंशजो का शाल माला पहनाकर स्वागत किया साथ ही नारनोल से माधवदास जी महाराज एवम..,श्री हेमंत जी वर्मा का भी शाँल ओर माला पहनाकर स्वागत किया गया ईस मोके पर श्री गणेश उंडाळे साहब(नामदेव शिम्पी समाज पंढरपुर अध्यक्ष )अम्रत जी परमार,श्रीमती कंचन परमार चन्दकांत जी निकते एवम नामदेव महाराज के 16वे एवम 17वे वंशज उपस्थित रहे….साथ ही पंढरपुर की पावन धरा पर नवंबर 2023 मे होने वाले अधिवेशन के पोस्टर का भी विमोचन किया गया साथ ही कल

भगवान “श्री विट्ठल” के परम पंढरपुर मे भक्त “संत शिरोमणि श्री नामदेवजी महाराज” की आरती प्रसिद्ध गायक की मधुर आवाज़ में आज श्री पंढरपुर नामदेव मंदिर में श्रीनामदेव समाज के फिल्म अभिनेता प्रड्यूसर डायरेक्टर श्री हेमन्त कुमार जी नामदेव के द्वारा आलोकिक संस्कृति रक्षार्थ में ‌श्री पंढरपुर नामदेवजी मंदिर महाराज और श्री माधव सत्संग आश्रम हरियाणा के कर कमलों द्वारा सानिध्य में उद्घाटन समारोह आयोजित किया! जहां अद्भुत भक्ति सरोबार प्रभु भक्तों ने अति उत्साहित होकर समारोह में जयकारों से गूंजा पांडाल।