*प्रेस विज्ञप्ति*
दिनांक : 20/04/2023
*महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा द्वारा बनारस रेल इंजन कारखाना का औचक निरीक्षण*
दिनांक 20 अप्रैल बनारस रेल इंजन कारखाना में महाप्रबंधक श्री बासुदेव पांडा ने औचक निरीक्षण किया । कारखाना पहुँच कर विभिन्न शॉपों का भ्रमण करते हुए रेल इंजन उत्पादन से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया । लोको डिविजन के लोको फ्रेम शाप, लोको एसेंबली शाप, ट्रैक्शन एसेंबली शाप, ट्रक मशीन शाप का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान लोको उत्पादन संबंधी गतिविधियों को देखा तथा वर्तमान में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट्स जैसे लोको पायलट के औजार रखने हेतु लोको में टूल बाक्स का प्रावधान, लोको की सैंडिंड क्षमता को बड़ाने हेतु माडिफाइड सैंड बाक्स इत्यादि की प्रगति पर डिजाइन एवं शाप के अधिकारियों से चर्चा की । निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने कर्मशाला की विभिन्न गतिविधियों को देखा तथा शॉप की साफ-सफाई को सराहा । निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री एस. के. श्रीवास्तव, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, इले. श्री पी. पी. राजू, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर, डीजल श्री आर. आर. प्रसाद, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री विजय सहित अन्य संबंधित विभाग अधिकारीगण उपस्थित थे।
*राजेश कुमार*
जन सम्पर्क अधिकारी
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-