March 20, 2025

मंत्री डॉ.सत्येंद्र जैन अब 15 दिन के लिए तन्हाई में रहेंगे-

Spread the love

*मंत्री डॉ.सत्येंद्र जैन अब 15 दिन के लिए तन्हाई में रहेंगे*

तिहाड़ में अपने सेल में दरबार लगाने वाले दिल्ली सरकार के मंत्री डॉ.सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ने वाली है। मंत्रीजी को अगले 15 दिनों तक न दरबारी नसीब होंगे न कोई मिलने आ सकेगा। तन्हाई के वह रहेंगे। यही नहीं उनके सेल में लगे टेबल-कुसी आदि सुविधाओं को भी हटाया जाएगा। आम आदमी पार्टी के नेता डॉ.जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट किए गए थे। दरअसल, जेल से कई वीडियो वायरल होने के बाद आप नेता पर सख्ती बरतने का आदेश हुआ है।